डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कार निर्माता Nissan (निसान) ने अपनी आगामी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी Magnite (मैग्नाइट) को हाल ही में पेश किया था। इस कार को जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि इससे पहले ही इंटरनेट पर कार की कीमत लीक हो गई है। इसकी शुरुआती कीमत 5.50 लाख रुपए से शुरू होकर टॉप स्पेक 8.15 लाख रुपए तक जाती है। रिपोर्ट के अनुसार, निसान ने एक ऑनलाइन प्रेजेंटेशन के माध्यम से अपने डीलरों से इस कार की कीमतों का खुलासा किया था। जो कि इंटरनेट पर लीक हो गई। आइए जानते हैं इस कार के बारे में..